मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत द्वारा ग़ांधी कालोनी गली नम्बर 23 में प० सुबोध शर्मा प्रभारी मेरठ सहारनपुर मण्डल,डॉ0 शेलेन्द्र गौतम जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर,प० सतीश कौशिक जिला मीडिया प्रभारी, प०,अखिल वत्स जिला युवा अध्यक्ष,प० आकाश शर्मा,एडवोकेट नरेश कुमार आदि टीम के साथ सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 5 दिन से लगातार पुलिस फूड वेन द्वारा कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी में लगे पुलिस प्रसासनिक बन्धुओ के लिए खाने का लगातार प्रबन्ध प्रक्रिया में लगे हुए है राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुजफरनगर के कार्य कर्ता एवं सर्व समाज के लोग एडवोकेट नरेश कशयप, डॉ दामोदर त्यागी, डॉ शैलेन्द्र गौतम, सरदार रणजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, योगेंद्र मालिक, इवेश मालिक, मास्टर रामपाल सिंह, विपिन खेड़ा!